सादुल्लाह नगर बलरामपुरअज्ञात कारण से फूस के घर में लगी आग से शहजाद पुत्र फैजु की गृहस्थ जलकर राख बहन की शादी के लिए जुटाए दहेज का सामान सहित गृहस्थ जलकर राख हो गई ।
सादुल्लाह नगर के जिगनी में शनिवार दोपहर अज्ञात कारण से शहजाद पुत्र फैजु के छप्पर में आग लग गई। घटना के समय परिवार के सदस्य कमरे में लेटे थे आग की लपटे देख महिलाओं ने बच्चो को सुरक्षित घर से बाहर निकाला आग बझाने के लिए ग्रामीणों ने अथक प्रयास किए लेकिन आग की लपटे सब कुछ जलाकर ही शांत हुई।छप्पर की लपटों नें पक्के कमरे का दरवाजा जलाकर कमरे में प्रवेश कर लिया कमरे में रखा जेवर, कपड़ा, बिस्तर, बर्तन, सबकुछ राख हो गया।
शहजाद व आजाद पुत्रगण फैजु रोजी रोटी के लिए परदेस में हैं घटना के घर सिर्फ महिलाएं और बच्चे हैं
शहजाद व आजाद ने बहन किताबुन की शादी के लिए दहेज के सामान जुटाए थे आग की लपटों ने दहेज का सामान भी राख कर दिया। घटना से पूरा परिवार सदमें में है कि घर मे महिलाओ व बच्चो के तन पर जो कपड़ा था वही बचा है शेष सब राख हो गए। खबर लिखे जाने तक हल्का लेखपाल ने क्षति का आकलन नहीं किया था।
संवाददाता आशीष कुमार गुप्ता