असफाक सिद्दीकी जिला संवादाता प्रथा प्रतिज्ञा
खंडवा।मध्य रेलवे के अति महत्वपूर्ण जंक्शन खंडवा पर इन दिनों विकास कार्य जारी है। बुरहानपुर,भुसावल,जलगांव,मनमाड,नासिक,इगतपुरी और मुंबई की तरफ जाने वाली समस्त ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक के स्थान पर फिलहाल प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना हो रही है। यात्रियों को थोड़ी सी असुविधा तो हो रही है,लेकिन इसके कुछ दिनों के बाद यात्रियों को जो सुविधा और सुरक्षा मिलेगी,वह रेलवे अधिकारियों की उच्च दूरगामी दृष्टि का ही परिणाम है।
जनमंच की टीम शनिवार शाम 6:00 बजे खंडवा स्टेशन प्रबंधक श्री अरविंद कुमार साहा सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों से मिली और इस संदर्भ में चर्चा की।सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्री एच के श्रीवास्तव से भेंट कर प्लेटफार्म नंबर एक के 550 मीटर क्षेत्रफल पर चल रहे निर्माण कार्यों और विकास कार्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जानकारी के पश्चात जनमंच के सदस्यों ने रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की गति पर हर्ष और संतोष व्यक्त किया तथा अधिकारियों को धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।जनमंच के चंद्र कुमार सांड,कमल नागपाल, अनुराग बंसल,सुनील जैन,जयकिशन तीर्थानी,जयरामदास खेमानी आदि ने प्लेटफार्म नंबर एक का अवलोकन किया और संतोष व्यक्त किया।
समय सीमा से पूर्व संपन्न होंगे समस्त कार्य
जनमंच साथी सुनील जैन, चंद्र कुमार सांड और कमल नागपाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।इसी के मद्देनजर प्लेटफार्म नंबर 1 पर कार्य किया जा रहा है।कार्य की गति संतोष जनक है,और यह तय है कि निर्धारित समयावधि 26 मई तक यह कार्य संपन्न कर लिया जाएगा।