जोधपुर, संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं को नमन करते हुए समस्त प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। और कहा कि गुरु पूर्णिमा गुरु-शिष्य परंपरा का पर्व है। यह पर्व हमें अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और सम्मान की प्रेरणा देता है। इस दौरान उन्होंने लूणी उपखंड स्थित शिकारपुरा के राजाराम आश्रम में आयोजित गुरुवंदन कार्यक्रम में शिरकत कर श्री दयाराम महाराज को पुष्प माला, साल ओढ़कर, श्रीफल एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संदेश भेंट कर आशीर्वाद लिया। साथ ही, प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री पटेल ने राजाराम आश्रम शिकारपुरा परिसर में पौधरोपण कर आमजन से पौधरो…
रिपोर्टर दीपक सिंह निर्वाण