नेकां ने जम्मू कश्मीर में 5 सितारा होटलों की स्थापना के लिए भूमि की पहचान करने के लिए जिला स्तरीय समितियों के हालिया गठन पर आपत्ति जताई है।
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने जम्मू कश्मीर भर में 5 सितारा होटलों की स्थापना के लिए भूमि की पहचान करने के लिए जिला स्तरीय समितियों के हालिया गठन पर आपत्ति जताई है। संबंधित उपायुक्तों की अध्यक्षता वाली इन समितियों को जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा 2024 के सरकारी आदेश संख्या 1116-जेके (जीएडी) के अनुसार मंजूरी दी गई है।
इस पर नेकां के राज्य प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा कि ऐसे फैसलों के पीछे का समय और मकसद संदिग्ध लगते हैं। डार ने कहा, ‘अब जब अगले कुछ महीनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, तो इन सभी आदेशों को निर्वाचित सरकार बनने तक स्थगित रखा जाना चाहिए।’
उन्होंने कहा, “ऐसे प्रस्तावों को एक जनता द्वारा चुनी सरकार द्वारा संभाला जाना चाहिए जो पारिस्थितिकी, पर्यावरण और जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों सहित सभी पहलुओं को प्राथमिकता देती हो।’