सांबा के नड बाजार में रुके एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है। मृतक की पहचान फारूख अहमद पुत्र अब्दुल अहद मीर निवासी बारामुला के रूप में की गई है।
जम्मू संभाग के जिला सांबा के नड बाजार में रुके एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है। मृतक की पहचान फारूख अहमद पुत्र अब्दुल अहद मीर निवासी बारामुला के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रक चालक पंजाब से कश्मीर की तरफजा रहा था। रात के समय वह नड में पहुंचा तो वहां पर सड़क किनारे ट्रक पार्क करके सो गया। सुबह जब दुकानदारों ने उसे उठाया तो वह नहीं उठ। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।