जम्मू और श्रीनगर में रविवार को जीएनएम और एएनएम कोर्स में दाखिल के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया। इसमें हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
जीएनएम और एएनएम कोर्स में दाखिल के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया। रविवार को आयोजित परीक्षा के लिए जम्मू और श्रीनगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसमें हजार से अधिक अभियर्थियों ने परीक्षा दी। जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन द्वारा इन कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षा ली जाती है।
परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि सभी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे गए थे।पहली बार इन कोर्स के लिए परीक्षा आयोजित की गई। सिलेबस को लेकर भी कुछ शंकाएं थीं। हालांकि जितने भी प्रश्न पूछे गए सभी सिलेबस के आधार पर ही पूछे गए थे।
परीक्षा में 11वीं और 12वीं विषय से ही प्रश्न पूछे थे। बता दें कि जीएनएम और एएनएम कोर्स में दाखिले के लिए पहले 12वीं परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर ही मेरिट बनता था।