एटा अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं सनातन रक्षक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष,कट्टर हिंदूवादी किसान नेता तथा प्रमुख समाजसेवी एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत तथा असहाय व असमर्थ असाध्य जरूरतमंद मरीजों के लिए लिए ब्लड बैंक कहे जाने वाले रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने भाजपा की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के सपनों की संभावना को पूरी तरह साकार होना बताया है।
राजू आर्य ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए कहा है कि राष्ट्र धर्म एवं राष्ट्रीय विकास तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के कवच रूपी देश के लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार फिर से संसद भवन में विजय पताका फहराएंगे। पूरे देश से आ रहे मतदान के रुझानों के बल पर पूरी तरह आश्वस्वत होते हुए, अबकी बार – चार सौ पार, वाला चुनावी नारा पूर्णरूपेण सफल सिद्ध होने जा रहा है।
राजू आर्य ने आगे कहा है कि विपक्ष पूरी तरह से दिग्भ्रमित है और शेखचिल्ली जैसे सपनों के बल पर प्रधानमंत्री बनने की राह देख रहा है। जो केवल असंभव ही नहीं वरन पूरी तरह से फेलियर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव की शुरुआत से लेकर अब तक अपने जीत के नगाड़े पीटने से बाज नहीं आ रहा है, लेकिन मजे की बात तो यह है कि इस भानुमति के कुनबे में अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि बहुमत आया तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा, और हार के बाद उनके गठबंधन की तरफ से लोकसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा। विपक्ष के इस स्वार्थी गठबंधन को हार के बाद बिखर कर ध्वस्त होने से कोई बचा नहीं पायेगा।
संवाददाता वैभव वार्ष्णेय