अघोषित बिजली कटौती ने बढ़ाई मुश्किल पसीने से तरबतर रहे लोग
सादुल्लाहनगर बलरामपुर मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को बहाल कर दिया है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। छाया व प्यास बुझाने के लिए राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।जिला प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है ।चिकित्सक धूप से बचाव व खान-पान में संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं।
रविवार को सुबह से ही धूप का असर तेज रहा। दोपहर में हवा की रफ्तार बंद होने से उमस बढ़ गई। लोग गर्मी से बेहाल दिखे ।तेज धूप के कारण सादुल्लाह नगर बाजार में दोपहर में सड़कों पर चहल-पहल कम हो गई। धूप से बचने के लिए कोई छतरी तो कोई मुंह ढककर आवागमन करता दिखा और घोषित बिजली कटौती ने सादुल्लाह नगर बाजार वासियो की मुश्किलें बढ़ाई लोग गर्मी से परेशान दिखे।।
संवाददाता आशीष कुमार गुप्ता