राम मंदिर पर विपक्ष को घेरा तो भोजपुरी में अभिवादन कर जीता दिल
देवरिया जिले के रुद्रपुर में देवरिया संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी और बांसगांव संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कमलेश पासवान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में अभिवादन कर सभी मन मोह लिया। भाषण की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि दुग्धेश्वर नाथ बाबा, कर्बला माई, तरकुलहा देवी, बुढिया माई, देवरहा बाबा और गोरखनाथ बाबा की धरती पर रउवा सबके प्रणाम करत बानी। मोदी के अभिवादन को सुनकर देर तक उत्साही कार्यकर्ता मोदी मोदी के नारे लगाते रहे। पीएम प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप का स्नेह सर माथे दोस्तों ये नौजवान तो मेरे जिगर के टुकड़े हैं जी छठे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं अब 7वें चरण में पूर्वांचल की बारी है पूर्वांचल जिस पर प्रहार करता है वह मैदान से बाहर चला जाता है उन्होंने सभा में आए उत्साही नौजवानों और कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मेरा एक काम करोगे हर गांव में पूजा स्थल और तीर्थ होता है। वहां जाकर मत्था टेकना और आशीर्वाद मांगना आप का उत्साह कह रहा है कि फिर एक बार जनता से आवाज आती है मोदी सरकार।
श्री मोदी ने कहा कि 4 तारीख भारत का भविष्य तय करने जा रही है। आजादी के अमृत काल में देश एक नई उड़ान का सपना देख रहा है। 140 करोड़ का देशवासी 4 जून का इंतजार कर रहे हैं। 3 करोड़ गरीब अपने पक्के घर का सपना देख रहे हैं। 4 जून को 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग को 5 लाख रुपए तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्राप्त होगी। करोड़ो युवा हैं। जिन्हें लाख रुपए की मदद मिलेगी। लखपति बनेंगी दीदी उन्हें भी 4 जून का इंतजार है। देश को पता है 4 जून से दुनियां की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होंगे। 4 जून को बढ़वा मंगलवार से देश के तीव्र प्रगति की शुरुआत होगी। बांसगांव और देवरिया के लोग खुशहाल दिख रहे हैं। भारत की इस खुशहाली से कुछ लोग तो परेशान हैं।
इंडी गठबंधन के जीत की मांगी जा रही दुआ पाकिस्तान में इंडी गठबंधन के लिए दुआ मांगी जा रही है। कांग्रेस सपा वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। ये भारत को कई दशक पीछे ले जाने की सोच रहे हैं। ये कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाएंगे। यही इनका एजेंडा है। भारत विरोधी ताकतें यही चाहती हैं।
प्रधानमंत्री ने बोफोर्स और अगस्ता वेस्टलैंड पर कांग्रेस की खिंचाई करते हुए कहा कि देश में अभी खुलासा हुआ है कि हमारा देश ब्रह्मोस मिसाइल बनाता है उसे बहुत देश खरीदना चाहते हैं। कांग्रेस उसमें रोडा अटका रही थी। अब वह मिसाईल यूपी में भी बनेगी। कांग्रेस चाहती है कि देश रक्षा निर्यात में आत्मनिर्भर न हो। वह क्वात्रोची मामा का खेल जारी रखना चाहती है। अगस्ता वेस्टलैंड, बोफोर्स की दलाली चलती रहे। देश आज रक्षा के क्षेत्र में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। देश का रक्षा निर्यात 21 हजार करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। कांग्रेस होली हो या दिवाली हर मौके पर दलाली करना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस और सपा की राजनीति का एक ही मकसद है केवल तुष्टिकरण। इसके लिए ये हमें गाली देते हैं। कांग्रेस रामलला के निमंत्रण को ठुकरा देती है। इंडी गठबंधन के लोग इसे अपवित्र बताते हैं। समाजवादी पार्टी इसे पाखंड बताती है। आप लोगों से पूछना चाहता हूं क्या ऐसे लोगों को एक भी वोट मिलना चाहिए। इनका निशाना बाबा साहब का संविधान है।
इंडी गठबंधन से संविधान को खतरा है बाबा साहब ने धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोध किया था। इन्होंने रातों रात कर्नाटक में पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया। बंगाल में तृणमूल ने रोहिंग्या मुसलमानों को दे दिया। सपा इन्हीं का तो प्रचार कर रही है। मैं पिछड़े और दलितों को उनका आरक्षण दिलाना चाहता हूं। सपा मुसलमानों को दलितों के बराबर आरक्षण देना चाहती है। मैं पूछता हूं यो धर्म के आधार पर मेरा विरोध करते हैं।
सीएम योगी की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा सपा के जंगलराज को आपने देखा। कैसे बहू बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल था। बेटियों की पढ़ाई पिता छुड़वाकर घर बैठा देते थे। व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी। किसी के प्लॉट पर कब्जा करके गुंडे माफियाओं के महल खड़े हो जाते थे। जबसे योगी जी आए हैं माहौल और मौसम बदला हुआ है। योगी जी तो अच्छे अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं। अब माफियाओं के महल की जगह गरीबों के घर बन रहे हैं।
अभी तो ये ट्रेलर है आज यूपी के लोग सीना तानकर कहते हैं कि हम यूपी से हैं। उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। बल्कि अनेक राज्यों से आगे निकल रहा हैमैं तो इसी यूपी से सांसद हूं और आपके पड़ोस से हूं। आज यूपी सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य है। आज यूपी सबसे अधिक एक्सप्रेस वे वाला राज्य है। यूपी में यह बदलाव बांसगांव और देवरिया के लोग देख रहे हैं। यूपी में राम जानकी मार्ग, कुशीनगर और गोरखपुर में एयरपोर्ट, कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। गोरखपुर में एम्स की सुविधा मिली है। कितना गिनाऊं। यह तो अभी ट्रेलर है। जब ट्रेलर इतना शानदार है, तो आगे 5 साल में देश कितना तेजी से आगे बढ़ेगा।
पिछली सरकारों में चीनी मिलें बंद हो गईं। गन्ना किसान गन्ने की खेती छोड़ दिया। हमने गन्ने का एफ आर पी बढ़ाया। करोड़ो रुपए बकाया भुगतान किया। किसानों को सम्मान निधि दी।
कमलेश और शशांक के लिए अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक जून को आपका एक एक वोट मोदी के खाते में जाएगा। मेरे साथी कमलेश पासवान और युवा साथी शशांक मणि त्रिपाठी भारी मतों से जिताएं।
संवाददाता विजय कुमार निगम