बड़ा मंगलवार के मौके पर भजन गायक नंदू मिश्रा व राकेश श्रीवास्तव ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बाद भंडारे में मां विध्यवासिनी मंदिर, मिर्जापुर के प्रमुख शृंगारिया शिव जी महराज ने श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कराया। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया।
ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगल को बड़ा मंगलवार कहा जाता है। पहले बड़े मंगलवार के दिन मंदिरों, घरों व विभिन्न स्थानों पर हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा व भजन कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। पूरा माहौल भक्ति से सराबोर रहा। महानगर के बेतियाहाता हनुमान मंदिर में हनुमान जी की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद भोग लगाया गया।
तारामंडल के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के साथ सुंदरकांड का पाठ हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में देखी गई। गोरखनाथ मंदिर के समीप मनोकामना सिद्ध रामजानकी हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। विंध्यालय इस बीच चल रहे अखंड रामायण की पूर्णाहुति हुई।
एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के संरक्षक सुभाष दुबे व महिला रेल कर्मचारी संगठन के तत्वाधान में रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के निकट हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। कार्यक्रम के दौरान हनुमान जी के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। भजन गायक नंदू मिश्रा व राकेश श्रीवास्तव ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बाद भंडारे में ने श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कराया। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा कार्य समिति के सदस्य राहुल श्रीवास्तव, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय, ध्रुव श्रीवास्तव, डॉ. सुरेश, डॉ. संजयन त्रिपाठी, भानु मिश्रा, समाजसेवी सुधा मोदी, त्रिभुवन तिवारी, निर्मला दिवेदी, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भजनों की शृंखला में भजन गायक नंदू मिश्रा, राकेश उपाध्याय, मनोज मिश्र मिहिर, अंशुमान शुक्ला, विजय जायसवाल, डॉ. अमर चंद्र, अंजना लाल, दिव्या एवं केएल शुक्ला आदि कलाकारों ने हनुमान जी के भजन प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में प्रियंबदा त्रिपाठी, कुमकुम श्रीवास्तव, अंजना लाल, दीप शिखा, मृदुला, काशी नरेश चौबे, राजेश गर्ग, बाबू राम, अशोक श्रीवास्तव, नितेश शुक्ला, शिवेश चतुर्वेदी, राकेश गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
राजेंद्र नगर हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ
सक्षम फार्मेसी, राष्ट्रीय सेवा परिषद, डाॅ. अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब व शीतला प्रसाद फूलमती देवी शिक्षा संस्थान की तरफ से पूर्वी राजेंद्र नगर के पास हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। सुंदरकांड के साथ हनुमान चालीसा पाठ भी हुआ।
अंत में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। दुर्गा प्रसाद ने कहा कि पर्व-त्यौहारों का अपना अस्तित्व है। बड़े मंगल का बड़ा पौराणिक महत्व है। हमें इसके इस स्वरूप को बरकरार रखना चाहिए।
ई. रंजीत कुमार व ई. संजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पवित्र प्रथम बड़े मंगल का पर्व ईश्वरीय सत्ता में आस्था का प्रतीक है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार ने सभी आगंतुओं को राम नाम का अंगवस्त्र भी पहनाया।
इस अवसर पर प्रमुख रेलवे अधिकारी ई. प्रदीप कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. मनोज कुमार, चिकित्सक सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, ई. रवि प्रकाश, मनीष चंद, डाॅ. शिवानी, अर्चना, निवेदिता, स्मिता, अजय शंकर, कृष्ण कांत चौधरी, अभिषेक जालान शिव सहित हर वर्ग के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।