प्रथा प्रतिज्ञा समाचार
संबादाता शरद शर्मा
खनियांधाना में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा आवारा पशुओं के लिए चारा भुसा और पानी की व्यवस्था की गईं
खबर खनियांधाना में इस भीषण गर्मी में रात्रि में रोड़ किनारे बैठे पशुओं को चारा भुसा एवं पानी की व्यवस्था बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।
खनियांधाना में भीषड गर्मी का प्रर्कोंप देखने को मिलने रहा है इसी के बीच में रात्रि के समय में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक अनोखे अंदाज में नई परंपरा शुरू की गईं है बजरंग दल के सदस्यों द्वारा यह सेवा रोज की जाएगी।
इस मौके पर मौजूद रहे बजरंगदल के कार्यकर्ता
जिला सह संयोजक ऋषभ सोनी जिला गो रक्षक अनुराग महाराज प्रखंड संयोजक प्रशांत जैन प्रखंड मंत्री शौर्य पुष्पत प्रखंड महाविद्यालय प्रमुख शिवम चौबे सेवा प्रमुख अमन प्रजापति जयकुमार प्रजापति एवं समस्त बजरंगदल के कार्यकर्ता मौजूद रहें