कानपुर (स्वप्निल तिवारी) कन्या महाविद्यालय इण्टर कालेज में नौतपा के चलते हुए स्काउट गाइड की छात्रों के द्वारा राहगीरों को शरबत वितरण किया गया। प्रधानाचार्य ममता त्रिवेदी के निर्देशानुसार कॉलेज की स्काउट गाइड कैप्टन शैलजा रावत ने बच्चों के साथ मिलकर गर्मी से राहत दिलाने के लिए के लिए शरबत वितरण किया गया। जिसमें से हजारों की संख्या में लोगों ने शरबत पीकर राहत की सांस ली। सभी को बच्चियों ने अपने हाथों से शरबत बनाकर पिलाया स्वच्छ भारत के तहत बच्चों ने रहागीरों से अपील भी की शरबत पीने के बाद अपने गिलास को डस्टबिन में अवश्य डालें ताकि रोड पर किसी भी प्रकार की गंदगी ना रह सके और लू से बचने के उपाय भी बताए गए। प्रधानाचार्य ममता त्रिवेदी ने अपने हाथों से राहगीरों को शरबत पिलाया कहा गर्मी से बचने के लिए पानी वह शरबत और इलेक्ट्रोल तथा लिक्विड का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें। स्काउट्स गाइड कैप्टन शैलजा रावत वह छात्रोंऔ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों को अपने हाथों से शरबत वितरण किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य ममता त्रिवेदी,कैप्टन शैलजा रावत,नेहा मिश्रा,अंकिता,माया अवस्थी, वीना वर्मा,धर्मेंद्र पाठक,शशि शेखर,अभिषेक,आशीष आदि अन्य लोग मौजूद रहे।