दिल्ली दमकल विभाग ने 29 मई तक 200 कॉल प्राप्त की। जो इस साल का सबसे उच्चतम आंकड़ा है।
राजधानी दिल्ली में हीट वेव का कहर जारी है। इसी बीच दिल्ली दमकल विभाग ने बताया है कि उसे बीते तीन दिन में 29 मई तक 200 कॉल प्राप्त हुई थी, जो इस साल अब तक की सबसे अधिक संख्या हैं। बीते बुधवार को आग से संबंधित 180 कॉल आई थीं। जो दिल्ली दमकल विभाग को प्राप्त एक दिन की कॉलों की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है।
दमकल विभाग ने बताया कि कॉल की अधिक संख्या होने के पीछे भीषण गर्मी है। बुधवार को डीएफएस को 220 कॉल मिली। जिसमें से 183 आग से संबंधित थी। जो इस साल अब तक की सबसे अधिक संख्या है।
इसके अलावा पक्षियों और जानवरों को बचाने से संबंधित कॉल आईं। एक आंकड़े के मुताबिक, इस साल की एक जनवरी से 26 मई तक विभाग को आग से संबंधित 8,912 कॉल मिली। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमें 29 मई की मध्यरात्रि तक 24 घंटे में आग से संबंधित 183 कॉल मिली।
अधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर हमें पूरे गर्मी के मौसम में लगभग 150 कॉल होती हैं। जिसमें 60 आग से संबंधित होते हैं। बाकी पशु बचाव से संबंधित कॉल होते हैं। लेकिन इस साल तीन गुना बढ़ोत्तरी हुई है। शहर में तापमान बढ़ने और 50 डिग्री सेल्सियस के करीब मंडराने के साथ ही दिल्ली में आग से संबंधित घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई है।