बलौदा बाजार (लवन) इस वर्ष जिस तरह तापमान मे वृद्धि हुई है ।उससे लोगो को सिख लेने की आवश्यकता है हमे समझना होगा की प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष (पेड़) हमारे देश और आने वाली पीढ़ी के लिए कितना महत्वपूर्ण है अभी आम जनों को यह प्रतिज्ञा लेने चाहिए की हमारे देश की प्रगति और हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए बड़े पैमाने में इस वर्ष के वर्षा ऋतु में वृक्ष रोपड़ करना होगा हमे अपनी दैनिक दिनचर्या में इस कार्य को लाना होगा शासन प्रशासन से भी मैं प्रेस के माध्यम से आगाह कराना चाहता हुँ । तब जाकर कही हम हमारे देश और आने वाली पीढ़ी को आने वाले संकट से बचा पाएंगे वृक्ष रोपड़ से प्रदुषण भी कम होता है । वृक्ष कई तरह पर्यावरण को बनाए रखने के लिए जीमेदार है वे बिना शर्त के जीवित प्राणियों को सांस लेने के लिए ताजी हवा भोजन और मानव अस्तित्व के लिए विभिन्न प्रकार की आवाज आवश्यकतायें जैसे आश्रय दवा उपकरण और बहुत कुछ प्रदान करते है साथ ही विभिन्न पक्षियों और जानवरों का घर भी है उसके अलावा वे पानी मिट्टी का संरक्षण करते हैं और जल वायु परिवर्तन को नियंत्रित करते है पेड़ों में कई औषधीय गुड पाए जाते हैं और इनका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है जिससे वे स्वास्थ्य घुटन मुक्त और प्रदूषण मुक्त जीवन के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं आज हम जिस जलवायु परिवर्तन ग्लोबल वार्मिग संकट का सामना कर रहे हैं । उसके पीछे वनों की कटाई एक प्रमुख कारण है इसके कारण कई प्राकृतिक आपदाएं हुई है जिससे संतुलन रेगिस्तान कारण मिट्टी का कटाव फसल की पैदावार में कमी बाद वायुमंडल में ग्रीनहाउस गेंसो में वृद्धि और पौधों जानवरों की कई प्रजातियों का विलुप्त होना हुआ है । वनों की कटाई के कारण दिन रात तापमान में भारी बदलाव होता है। जो रेगिस्तान के समान है जो कई निवाशियो के लिए घातक साबित हो सकते है इस लिए । मुरारी साहू (युवा नेता) ने आम जनों से अपील करते हुए कहा की वृक्ष रोपड़ करना केवल सरकार या शासन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है । इस बात को हमे समझना होगा ।
संवाददाता मुरारी साहू