अलीगंज में संधिग्ध परिस्थतियों में स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गयी। बताया गया मृतक अलीगंज के एक स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर सीएच ओ के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार जिला धौलपुर राजस्थान के ग्राम आरी निवासी मौसम परिमार पुत्र जसरथ सिंह मूल निवासी हाल पता अलीगंज के मुक्का कालोनी में किराए पर अपने रूम पाटर्नर के साथ रहता था जो अलीगंज के ग्राम दादुपुर के स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ के पद पर तैनात था। रूम पार्टनर मनोज ने बताया कि बीते शाम हम दोंनो ने खाना खाया और सो गए।सुबह में रोजाना की भाँति कस्बा में बनी लाइब्रेरी चला गया वहाँ से लगभग 9. बजे अपने कमरे पर आया तो देखा कि मौसम परिमार पेट के बल सो रहे थे।मेने उनको आवाज लगाई लेकिन कोई उत्तर नही मिला काफी जगाने का प्रयास किया हिलाया भी लेकिन कुछ प्रतिक्रिया न होने पर में काफी घबड़ा गया मेने अपने अन्य दो साथी को फोंन से बताया वह भी कमरे में आ गए लेकिन उसके शरीर में जान ही नही थी।
संवाददाता वैभव वार्ष्णेय