संवाददाता आशीष कुमार गुप्ता
बलरामपुर।रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सीएचसी उतरौला का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आयुष्मान मेला में आए रोगियों को उपलब्ध कराई गई सेवाओं, हीट रिलेटेड इलनेस वार्ड की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य मेला में उपलब्ध सेवाओं का प्रचार प्रसार, हीट रिलेटेड इलनेस वार्ड में समस्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु सीएमओ ने डॉ चंद्र प्रकाश को निर्देशित किया। रविवार को संपन्न आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले में कुल 1362 मरीजों का उपचार किया गया। निरीक्षण के समय बीपीएम पवन श्रीवास्तव,डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रभात मौर्य आदि उपस्थित रहे।