धर्मेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री वैद्य ने बी, सी और डी ग्रेडिंग सूची में* शामिल विभागों की लंबित शिकायतों की बिंदुवार समीक्षा की,कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज सांयकाल कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में आयोजित सीएम हेल्पलाइन की विशेष समीक्षा बैठक में जिले के ऐसे विभाग जो बी, सी एवं डी ग्रेडिंग सूची में शामिल हैं उन विभागों की लंबित शिकायतों की गहन समीक्षा की है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने सीएम हेल्पलाइन में बी, सी एवं डी ग्रेडिंग सूची में शामिल विभागों के अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र लंबित शिकायतों का निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि वेटेज के प्रतिशत में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि विभागों के जिलाधिकारी तथा खंड स्तरीय अधिकारी भी ध्यान रखें और सीएम हेल्पलाइन तहत लंबित शिकायतों की सूची बनाकर शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने की पहल करें, ताकि राज्य स्तरीय जारी ग्रेडिंग सूची में जिला अच्छे स्थान पर पहुंच सके।
कलेक्टर श्री वैद्य ने सभी राजस्व अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने विभाग की शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक कराएं। उन्होंने कहा कि संतुष्टि पूर्वक शिकायतों का निराकरण और वेटेज के प्रतिशत में सुधार हो एवं 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण कार्यों में तेजी लाएं तब जाकर विदिशा जिला राज्य स्तरीय जारी ग्रेडिंग सूची में द्वितीय स्थान पर पहुंच सकेगा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व से संबंधित खसरा, खतौनी, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, भू-अभिलेख सहित अन्य सभी कार्यों को गंभीरता से पूरा करें और इनसे संबंधित लंबित शिकायतों का निराकरण करें।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने सीएम हेल्पलाइन की विशेष समीक्षात्मक बैठक में बी, सी एवं डी ग्रेडिंग सूची में शामिल विभागों के अधिकारियों से संवाद कर निर्देश दिए हैं कि शिकायतों लंबित शिकायतों का शीघ्र अति शीघ्र निराकरण करें और ए ग्रेड में शामिल हों।
जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने सीएम हेल्पलाइन तहत दर्ज शिकायतों की बिंदुवार समीक्षा के दौरान विभागों के अधिकारियों से कहा कि लंबित शिकायतों का संतुष्टि से निराकरण करें। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम हेल्पलाइन की विशेष समीक्षा बैठक में वन विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा अन्य विभागों की लंबित शिकायतों की भी बिंदुवार समीक्षा की गई है।
कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में आयोजित उक्त बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निकिता तिवारी, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री पंकज जैन के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे तथा खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े हुए थे।