रायबरेली लखनऊ में सीoवीoटेक कम्युनिटी ने आयोजित किया गया फेयरवेल पार्टी एवं सम्मान समारोह 2024, कार्यक्रम में 70 से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए, कार्यक्रम का आयोजन साइबर ह्वाइट्स बिल्डिंग बिग डैडी क्लब गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया गया एवं सफलता पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की आयोजन कम्युनिटी में आनंद, अजेंद्र, आशीष अग्रवाल, शिवम चौहान, हितांश, मानसी, रितेश, अपूर्व,अभिषेक मौजूद रहे।
छात्रों ने कार्यक्रम में डांस, सिंगिंग,गेम्स,रैंप वॉक,कॉमेडी,मिमिक्री एवं अन्य खेलों में प्रतिभाग किया और लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में सभी चीज़ों का ध्यान रखा गया जिसमे खाना, नाश्ता और कोल्ड ड्रिंक्स के साथ डेसर्ट्स और फोटोशूट का इंतजाम रहा, कार्यक्रम के अंत में छात्रों के परफॉर्मेंस के हिसाब से उन्हें टाइटल और उपहार भेंट किए गए जिसमे मिस्टर फेयरवेल करन कुमार, मिस फेयरवेल हर्षिता सिंह, मिस्टर हैंडसम अक्षत शुक्ला, मिस गॉर्जियस आकांक्षा विश्वकर्मा, किंग गीतेश शर्मा, क्वीन सृष्टि वर्मा, बेस्ट डांसर आर्या श्रीवास्तव, द परफेक्ट अनुराग मौर्या, द इनोसेंट मनस्वी सोनकर बनी एवं सोशल एक्टिविस्ट आनंद जी को नवाजा गया।
सीoवीoटेक के उपाध्यक्ष आनंद जी के द्वारा लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल टीम की टी-शर्ट सभी छात्रों को भेट किया गया साथ में सीoवीoटेक अध्यक्ष रितेश चंद्र चौधरी मौजूद रहे ।
सवांददाता बृजेश सिंह