आज महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में एमआईसी की बैठक निगम सभा ग्रह में आयोजित की गई। बैठक में 36 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया, जो विभिन्न विभागों जनकार्य एवं उद्यान,स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, राजस्व विभाग, यांत्रिकी विभाग, सत्कार, बाजार, स्थापना, यातायात, विद्युत एवं यांत्रिकी, एनयूएलएम, जलकार्य एवं लेखा विभाग से संबंधित रहे।