श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के “वार्षिक निरीक्षण” के दौरान गार्द की सलामी ली गई,1
तत्पश्चात गार्द को शस्त्र हैंडलिंग, गार्द होशियार की कार्यवाही कराई गई तथा पुलिस लाइन के अभिलेख/रजिस्टरों आदि का अवलोकन कर विभिन्न शाखाओं परिवहन शाखा, जीडी/गणना कार्यालय, स्टोर रूम, बैरिक व क्वार्टर गार्द आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों का रख-रखाव व साफ-सफाई को चैक किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रथा प्रतिज्ञा संवाददाता अर्जुन शर्मा