लखनऊ से संवाददाता राज बहादुर प्रथा प्रतिज्ञा
काकोरी ब्लॉक के अंतर्गत शिवरी पान खेड़ा महातवा गांव में सालों से नहीं पहुंचे नाली सफाई कर्मी पान खेड़ा शिवरी माहत्वा गांव में नालियों में रेंग रहे बदबू दार कीड़े नालियों का पानी सड़कों पर भरा सफाई कर्मी सालों साल रहते है गायब जिम्मेदार बने लापरवाह गंदे पानी की वजह से विभिन्न प्रकार की बीमारियां ले रही जन्म सरकार से हर महीने की ले रहे सैलरी सालों साल रहते है गायब स्वच्छ भारत मिशन अभियान की उड़ा रहे धज्जियां सफाई कर्मी न आने से गावों में लोग काफी अक्रोशित है आपस में करते रहते है झगड़ा ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए सिकायती पत्र को जिम्मेदारों ने डाला ठंडे बस्ते में