संवाददाता छत्रपाल
प्रथा प्रतिज्ञा दैनिक न्यूज़पेपर
बरेली
यूपी की शराब फैक्ट्री को नोटिस जारी, समाधान न होने पर लगेंगे ताले, ईंट भट्टों को भी बदलनी होगी चिमनी
सुपीरियर इंडस्ट्रीज के गंदे पानी से वन क्षेत्र बर्बाद हो रहा है। पेड़ सूख गए हैं। जमीन खराब हो रही है और आसपास के गांव में पानी पीने लायक नहीं रह गयाहै
डीएम रविंद्र कुमार बरेली
बरेली। सुपीरियर इंडस्ट्रीज के गंदे पानी से वन क्षेत्र बर्बाद हो रहा है। पेड़ सूख गए हैं। जमीन खराब हो रही है और आसपास के गांव में पानी पीने लायक नहीं रह गया है । प्रदूषण से नाराज डीएम रविंद्र कुमार ने सुपीरियर इंडस्ट्रीज को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं ईट भट्टों को अपनी चिमनी जिग जैग डिजाइन में बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसा न करने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
200 मीटर का बफरजोन निर्धारित करने के निर्देश दिए
शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक हुई। नगर निगम द्वारा सथरापुर में निर्माणाधीन सालिड वेस्ट प्लांट के चारों साइनेज बोर्ड एक सप्ताह में लगाने को कहा। साथ ही सथरापुर में निर्माणाधीन
यूपी की शराब फैक्ट्री को नोटिस जारी, समाधान न होने पर लगेंगे ताले, ईंट भट्टों को भी बदलनी होगी चिमनीसुपीरियर इंडस्ट्रीज के गंदे पानी से वन क्षेत्र बर्बाद हो रहा है।
Leave a comment