संवाददाता आशीष कुमार गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर सादुल्लाह नगर बाजार में शार्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी आग की चपेट में आकर लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बाजार वासियों व फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सादुल्लाह नगर के एकता चौक में स्थित सादुल्लाह नगर निवासिनी सूरजमुखी पत्नी राम नरेश गुप्ता ने बताया कि रात्रि लगभग 10:00 बजे पड़ोसियों ने बताया कि मेरे कास्मेटिक की दुकान से धुआं निकल रहीं हैं देखते ही देखते आग लग गई लगभग 15 से 20 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया, प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र मदनलाल निवासी ने गूमा फातिमा जोत ने बताया की आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल में हमारे कास्मेटिक दुकान को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया उसे हमारी दुकान जलकर राख हो गए लगभग 50 से ₹60000 का नुकसान होगा दूसरे बगल मिठाई लाल गुप्ता पुत्र शिवदास गुप्ता ने बताया कि हमारी बर्तन की दुकान जलकर राख हो गई फाइबर व बर्तन लगभग ढाई लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया आग से हम तीनों लोगों का दुकान जल कर खाक हो गई।हल्का लेखपाल सुनील कुमार ने बताया कि क्षति का आकलन कर लिया गया।