संवाददाता आशीष कुमार गुप्ता
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग दुर्विजय के नेतृत्व मे
थाना गैंड़ास बुजुर्ग के उ0नि0 लालता प्रसाद मय टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी के दौरान माननीय न्यायालय CJJD/JM UTR बलरामपुर मामला संख्या 942/2001 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी पंचा पुत्र मो0 मुनीर निवासी ग्राम हरिकिशना थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के विरूद्ध जारी NBW के अनुपालन में अभियुक्त पंचा उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।