हापुड़ ब्रेकिंग
हापुड़ के तहसील चौपला के पास आर्य नगर के बाहर नालो के ऊपर भगवान की मूर्ति वाली टाइल्स लगाने के विरोध में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने विरोध प्रदर्शन किया।।
पुलिस भी मौके पर पहुंची।।
भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष पंडित के. सी. पाण्डेय व परामर्श बोर्ड विद्वान पंडित संतोष तिवारी के नेतृत्व में महासभा पदाधिकारी व धर्मप्रेमी तहसील चौपला के पास आर्यनगर के बाहर नाली के पास कई स्थान पर भगवान की मूर्ति वाले टाइल्स लगाकर भगवान के अपमान करने व भगवान के चित्रों के दुरूपयोग होने की सूचना पर पहुंचे जहाँ टाइल्स लगाने वालों से बात की गई तो उन्होंने टाइल्स हटाने से इंकार करने पर 112 पर पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अनैतिक,गलत स्थान पर लगे टाइल्स को हटवाया, भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए नगर पालिका व प्रशासन से मांग किया कि इस तरह गंदे स्थानों, नालियों के पास भगवान के चित्रयुक्त लगे टाइल्स को चिन्हित कर तुरंत हटाया जाए,भगवान आस्था है, धर्म की आत्मा है,सत्य है शाश्वत है अतः भगवान के विग्रह,छायाचित्र का स्थान मंदिर व घर में पूजा के स्थान है चित्र,विग्रह स्वच्छ व उचित स्थान पर ही होना चाहिए, पंडित संतोष तिवारी ने कहा इस तरह भगवान के अनादर को रोकने के लिए महासभा व धर्मप्रेमियों द्वारा अभियान चलाया जाएगा यदि इस तरह का अनैतिक कृत्य किसी के द्वारा किया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी किया जाएगा अतः यदि कही भी किसी ने ऐसा किया है तो तुरंत वहाँ से चित्र हटा ले, महासभा कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले ने कहा कि यदि कही भी भगवान के छायाचित्र का इस तरह अनादर व अपमान किया जा रहा हो हमें सूचित कर्रे हम उचित कदम उठाएंगे इस मौके पर पंडित सर्वेश तिवारी, पंडित रज्जनलाल अवस्थी, अनिशा सोनी पाण्डेय,भूपेश शर्मा, विनय शर्मा ,विनय अग्रवाल, ब्रह्मानंद शर्मा,पवन तोमर,प्रशांत प्रकाश शर्मा, दिनेश ठाकुर, सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे I