पुलिस की लापरवाही से आठ घण्टे सुलगती रही शव
फायर बिग्रेड की टीम ने आग पे किआ काबू
नवाबगंज थाने के चार किलोमीटर की दूरी मेन हाएवे पर बरेली की ओर से आ रहे up 25 AT 8139 ट्रक रोड के किनारे पेड़ में जा टकराया जोरदार टक्कर से ट्रक में आग लग गई ट्रक में ड्राइवर सहित हेल्पर सवार थे दुर्घटना में हेल्पर की ट्रक के अंदर ही जलकर मौत हो गई जबकि ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज क्षेत्र मेन हाएवे गांव धौरेरा के समीप तेज़ रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया तेज़ रफ़्तार टक्कर से ट्रक में आग लग गई दुर्घटना में ट्रक में बैठे हेल्पर की जलकर मौके पर ही मौत हो गई वही ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई तथा मौके से फरार हो गया । बता दें कि ट्रक बरेली से सीमेंट भरकर पूरनपुर जा रहा था इसी बीच रास्ते मे दुर्घटना हो गई ट्रक मालिक आरिफ खान निवासी बरेली ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मोनू निवासी विशलपुर जिला पीलीभीत अपने हेल्पर शौरभ पुत्र राजेश निवासी गांव दादरा थाना निगोही जिला शाहजहांपुर सीमेंट भरकर पूरनपुर जनपद पीलीभीत जा रहे थे परन्तु इसी बीच रास्ते मे ट्रक पेड़ से जा टकराया जिससे हेल्पर की ट्रक में आग लगने से मौत हो गई व ट्रक भी छतिग्रस्त हो गया स्थानीय लोगों ने ट्रक को जलता देख पुलिस फायर बिग्रेड को सूचना दी सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग को बुझाया लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से शौरभ ( उम्र 18 वर्ष )की मौत हो चुकी थी वहीं पुलिस की लापरवाही की बजह से आठ घण्टे मृतक शौरभ की लाश ट्रक के अंदर ही सुलगती रही व सुबह पांच बजे का हादसा हुआ परन्तु मृतक की लाश दोपहर 1 बजे ट्रक से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । रिश्ते के चाचा ने बताया कि मृतक शौरभ पहली बार ही हेल्परी पर आया था व वह विस्कीट की बिक्री में कार्य करता था मृतक शौरभ तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था ।
संवाददाता कुलदीप सक्सेना