बरेली नवाबगंज में तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार रजनीश सक्सैना को किसान नेता सरदार सतिंदर सिंह घुम्मन घुम्मन ने अपनी टीम के साथ एक ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं दूसरा ज्ञापन जिलाधिकारी बरेली को संबोधित सौंपा गया जिसमें किसान नेता ने कहा कि किसानों की अनेकों समस्याओं के सिलसिले में सरकार द्वारा अभी कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है जैसे कि लखीमपुर खीरी वाली घटना में अभी तक वहां के मृतक किसानों को मुआवजा एवं फर्जी किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमें अभी वापस नहीं लिए गए हैं एमएसपी की मांग, किसान आयोग का गठन इत्यादि मांगों को लेकर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा गया दूसरा ज्ञापन जिलाधिकारी बरेली के (प्रशासन) को इसलिए भेजा गया कि इस समय क्षेत्र में अनेकों घटनाएं घट रही हैं एवं मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है उसके लिए फागिन एवं कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव कराया जाए और आवारा पशुओं का समाधान बिजली विभाग के द्वारा जर्जर तारों का अभी तक संज्ञान ना ले पाना आवारा पशुओं के द्वारा फसल बर्बाद करना व आवारा पशुओं के द्वारा झुंड बनाकर कई बार हमला करना कई समस्याओं को देखते हुए प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है।
जिसमें मौजूद रहे : सरदार सतिंदर सिंह घुम्मन प्रदेश महासचिव एवं जिलाध्यक्ष बरेली, इकबाल सिंह, हरजिंदर सिंह, अविनूर सिंह घुम्मन, गुरजोत सिंह, अमन शर्मा, चन्नपाल सिंह प्रधान, गुरबाज सिंह, बलदेव सिंह, प्रमोद गंगवार, उपस्थित रहे
संवाददाता कुलदीप सक्सेना