संवाददाता सुरेश सिंह चौहान प्रथा प्रतिज्ञा
रात्रिकालीन खिलेड़ी प्रीमियर लीग मैच (Kpl 24) सीजन 1 का सोमवार रात्रि 20 मई 2024 को फाइनल मैच खेला गया। इसमें केके 11 विजेता (कैलाश खोकर साकरिया) एवं माँ भगवती 11 (महेश साकरिया )उपविजेता रही। फाइनल में 104 रन की शतकीय पारी खेलने वाले ऋतुराज सिंह राठौर को मेन ऑफ़ द मेच के रूप में शील्ड व 501 रूपये गोवर्धन सिंह डोडिया अध्यक्ष तहसील पत्रकार संघ (रजि.)बदनावर एवं टूर्नामेंट में शामिल 8 टीमों के ऑनर को राहुल बैरागी की और से स्मृति चिन्ह स्वरुप शील्ड प्रदान की गई। सफल आयोजन पर दिनेश रघुवंशी,समिति, सहयोगिगन, क्रिकेट प्रेमियों, अम्पायर गण, आमजन एवं विजेता उपविजेता को बधाई उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।