मध्यप्रदेश खरगोन जिला संवाददाता धर्मेन्द्र कुमरावत
टाण्डा बरुड क्षेत्र में इन दिनों ग्राम कि सफाई व्यवस्था पुरी तरह ध्वस्त है। गांवों मैं तैनात सफाई कर्मीयो को 6 माह का वेतन नहीं दिये जाने पर सफाई कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन समय के लिए काम बंद कर दिया गया है वहीं ग्राम पंचायत के संरपच सचिव काम के प्रति रुची नहीं ले रहे है जिससे क्षैत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहीं गांव मे दम तोड रहा प्रधानमंत्री का स्वंच्छ भारत मिशन जिससे अब गांव को संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है एंव ग्राम के अंबेडकर मोहल्ले एवं अन्य क्षैत्रो में गंदगी का अंबार लगा है ग्राम कि नालिया गंदगी कि वजह से जाम हो गई जिस कारण नालियों से उचित पानी कि निकासी नहीं होने से जल भराव कि समस्या के साथ बिमारिया भी फैल रही है सफाई नहीं होने पर जलभराव होने के कारण नालीयो से दुर्गंध आ रही है एवं डेंगु के मच्छर व संक्रामक बीमारियां भी फैल रही है।जिससे रहवासी आये दिन बीमार हो रहै है। गंदगी से परेशान ग्रामीण संरपच के कार्यकाल से दुखी नजर आ रहै है साथ ही ग्रामीणों का संरपच पर यह भी आरोप है कि चुनाव के समय संरपच पद के प्रत्याशी थे तब बड़े बड़े वादे किए गांव के विकास के लिए एवं स्वच्छता के लिए लेकिन संरपच। बनने के बाद अपने वादों से मुकर रहै है वही ग्रामीणों ने मांग कि है कि ग्राम पंचायत सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें और रहवासियों को गंदगी से मुक्ति दिलाए।