नकुड़ कस्बे में सवा साल के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने एक नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा किया। आरोप था कि बच्चे की मौत चिकित्सक की लापरवाही के चलते हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।नगर के मोहल्ला चौधरीयान निवासी कुलवीर सैनी ने बताया कि उसने अपने सवा साल के बच्चे लक्षित को बुखार व दस्त होने के चलते पड़ोस के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। दोपहर तक बच्चे की हालत सही थी। आरोप है कि उसके बाद जैसे बच्चे की हालत खराब हुई तो उन्होंने चिकित्सक से हायर सेंटर ले जाने की बात कही, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें आश्वस्त किया कि घबराने वाली कोई बात नही हो शाम तक बच्चा ठीक हो जाएगा। शाम होते-होते बच्चे की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि समय रहते चिकित्सक उन्हे सही जानकारी दे देते तो बच्चे को बचाया जा सकता था। हंगामा बढ़ता देख चिकित्सक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत किया। उधर, चिकित्सक का कहना है कि शाम करीब साढ़े चार बजे बुखार के कारण बच्चे को लेकर आये थे। उस समय बच्चे की हालत नार्मल थी। उन्होंने दवाई देकर भेज दिया था। उसके बाद शाम को बच्चे के पिता ने फोन पर दस्त होने की बात बताई थी तथा परिजन बच्चे को कस्बे के ही दूसरे नर्सिंग होम में लेकर गए थे और उसी नर्सिंग होम में बच्चे की मौत होने की सूचना मिली है।