भाटपाररानी खामपार क्षेत्र के टड़वा मोड़ के समीप शनिवार को अनियंत्रित होकर बाइक के पेड़ से टकराने के चलते बाइक सवार एक युवक की जहां मृत्यु हो गई, वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। युवक की मृत्यु के बाद परिवार में मातम छा गया।श्रीरामपुर के मुकुंदपुर के रहने वाले चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बखरी बाजार जा रहे थे। इस बीच बाइक उनकी अनियंत्रित हो गई और परसिया छितनी से बखरी जाने वाली मुख्य सड़क पर टड़वा के समीप पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक सवार बृजलाल चौहान पुत्र बच्चा चौहान की मृत्यु हो गई।जबकि रतेश चौबे, पंकज चौबे व शनि चौबे घायल हो गए। सभी एक ही गांव मुकुंदपुर के रहने वाले हैं। उपचार के लिए उन्हें पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। युवक की मृत्यु के बाद परिवार में मातम छा गया।
संवाददाता विजय कुमार देवरिया