आईसीडीएस, ईडीयू, टीडब्ल्यूडी की संयुक्त बैठक
खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आकांक्षी ब्लाक अंतर्गत भगवानपुरा व झिरन्या ब्लाक की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। आकांक्षा ब्लॉक में भगवानपुरा व झिरन्या ब्लॉक शामिल है। गर्भवती महिलाओं का पंजीयन भगवानपुरा में 04 प्रतिशत से वृद्धि होकर 71% हो गया है। झिरन्या में गर्भवती महिलाओं के प्रतिशत में वृद्धि होकर 65% हो गया है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने इसे 100% करने का लक्ष्य दिया है। बैठक में कहा गया कि नवयुगल एवं अन्य पति पत्नी से माह में दो बार संपर्क होगा। आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता एएनएम की टीम बनाकर हर शनिवार बैठक आयोजित की जाएगी। संस्थागत प्रसव भी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया कि समस्या तो ध्यान में आ गई है किंतु हमें उसके समाधान पर फोकस करना है। इसके लिए ग्राम स्तर पर पटेल और क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर एनजीओ का सहयोग ले। साथ ही अभ्युदय दल और अन्य समस्त विभाग का भी सहयोग लेकर जनजागृति अभियान चलाएं। जिससे कि कम उम्र में विवाह एवं प्रसव को रोका जा सके, इस प्रकार की कार्य योजना तैयार करें।
कलेक्टर सी कर्मवीर शर्मा ने कहा कि सभी हॉस्पिटल में वायरिंग चेक कर फायर सेफ्टी सुनिश्चित करें। जो एएनएम और स्टाफ नर्स हेड क्वार्टर पर नहीं रह रही है और डेली अप डाउन कर रही है तो उन्हें सेवा समाप्ति के नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, सीएचएमओ डॉ मोहन सिंह सिसोदिया, बीएमओ, महिला सशक्तिकरण अधिकारी मोनिका बघेल, अन्य चिकित्सक विकासखंड व शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता धर्मेश कुमरावत