भीषण धूप व गर्मी उमस के कारण तमाम मतदान केंद्र दस बजे से हो गए सूने
उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने हर स्तर पर प्रयास किया लेकिन भीषण धूप व गर्मी उमस के कारण तमाम मतदान केंद्र दस बजे से सूने हो गए। मतदान केंद्र श्रीदत्तगंज को अच्छे ढंग से सजाया गया था और केंद्र पर सेल्फ़ी प्वाइंट बनाया गया था लेकिन मतदाताओं की भीड़ नहीं थी। सुबह मतदाताओं की भीड़ के बाद दोपहर को सन्नाटा हो गया। आदर्श मतदान केंद्र रामपुर बगंनहा में दस बजे से सन्नाटा हो गया। मतदान केंद्र गुमड़ी के तीन बूथ पर दो दर्जन मतदाता नजर आए। मतदान केंद्र चमरुपुर के दो मतदान केंद्रों को गुब्बारे व फूलों से सजाया गया था। मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के लिए सेल्फ़ी प्वाइंट बनाया गया था परन्तु ग्यारह बजे एक मतदान केंद्र सूना पड़ा था वहीं दूसरे मतदान केंद्र पर करीब दस महिलाएं व आठ पुरुष लाइन में मतदान करने के लिए खड़े थे। आदर्श मतदान केंद्र पेहर को खूब सजाया गया था। इसमें एक मतदान केंद्र पर 937 मतदाताओं में 307 मतदाताओं ने साढ़े ग्यारह बजे तक मतदान कर दिया था। मतदान केंद्र रेन्डवलिया अति संवेदनशील होने पर महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात रहे। मतदान केंद्रों पर पानी पीने व टेन्ट का इंतजाम था। मतदान केंद्र पर आशा बहू तैनात रही जो मौके पर किसी मतदाता के अस्वस्थ होने पर उनकी प्राथमिक इलाज कर सके।
सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान करने के लिए किसी से कोई विवाद का मामला नहीं आया। सभी केन्द्रों पर शान्ति पूर्वक मतदान हो रहा था। केन्द्र पर पानी के डिब्बे रखें थे वही केंद्र पर टेन्ट लगाकर छाया किया गया था अधिकांश केन्द्रो पर सेल्फ़ी प्वाइंट लगाए गए थे। उस पर मतदाताओं की उपस्थिति कम रही।
संवाददाता आशीष कुमार गुप्ता