आलमनगर समाज सेवा समिति का तृतीय वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें पूर्व पार्षद बीना गुप्ता जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया आलमनगर समाज सेवा समिति की अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पार्षद अजय दीक्षित व पूर्व पार्षद आदरणीय बीना गुप्ता द्वारा सम्मानित किया सभी बच्चों ने विभिन्न विभिन्न गानों पर नृत्य कला का प्रदर्शन किया सभी को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया व प्रोत्साहित किया गया और सभी महिलाओं को पद नियुक्त सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया बच्चो के नाम सुनिधि श्रीवास्तव,चर्चिका श्रीवास्तव,आशी आव्या, चेस्टा श्रीवास्तव,अक्षत श्रीवास्तव महिलाओं के नाम महाचिव अराधना सिंह उपाध्यक्ष सरिता सिंह,सचिव नीरूआस्थाना, सलाहकार अराधना सिंह, उप संरक्षक ज्योती साहू, रीना साहू,प्रीति साहू,रचना राठौर पिंकी शर्मा बिंदु रानी,मीना गुप्ता,अंकिता विश्वकर्मा,स्वेता श्रीवास्तव सीमा सिंह,सुमन श्रीवास्तव ऊषा सिंह उपाध्यक्ष कोटक महिंद्रा।
संवाददाता राज बहादुर