आज दिनांक 26-5-2024 को समय लगभग 11:25 AM बाजे मुखबिर खास द्वारा इरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि होशदारपुर गढ़ी में कुछ जतियों द्वारा कछुओं की तस्करी की जा रही है। में तुरन्त ही अपने टीम के सदस्यों की राशी भरवसा की उप चोकीमा तनाधिकरी भी गौरव कुमार गर्ग वनदरोगा, भी अनुज जोशी वनदररोका, भी राहुल सिहँ व बाबूगढ़ कोतवाली के पुलिस स्टाफ को साथ लेकर होशदारपुर गढी ग्याम में पहुंची मौके पर जाकर पूछताथ की गयी तो पाया की चीत्तूरी है उर्फ फिन्डू पुन हरि सिहँ निवाली ग्टाम होशदारपुर नदी के घर पर पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में धानबीन की गयी तो देखा घर में जिन्दा कयुआ। बाल्टी में रखा हुआ व मृत कछ्आ पका हुआ बरामद हुआ आसपास पूधताध करने पर पता लगा’ की मुजरिम को भनक लगते हुए मोके से भाग गया दोनो कधुओं जिन्दा’ व मृत को अपनी अभिरक्षा में लेकर बाबूगद कोतवाली लाया गया। उपरोक्त अंकित अभिमुक्त द्वारा वन्य जीव सरेधाण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 49, 50, 51 के अन्तर्गत दण्ड़नीम अपराध किया है। मृत पके हुये कधुओं को सील कर कोतवाली बाबूगढ़ मे दिया गया। एवम जीवित कधुओं को उसके प्राकृतवाल में अवमुक्त करने के लिये अपनी अभिरक्षा में लिया गया। उपरोक्त अंकित अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा करे।
संवाददाता महेंद्र सिंह