इंदौर के वरिष्ठ चिकित्सको ने जांच कर मरीजो को दिया उचित परामर्श
नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित इस निशुल्क शिविर में 200 से अधिक मरीजो ने कराई अपनी जांच
खंडवा शहर के ह्रदय स्थल घंटाघर के श्री अग्रसेन भवन में शहर की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा आयोजित एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का लाभ लेने के लिए आज सुबह से ही लाभार्थी मरीज और उनके परिजन पहुंचने लगे, सुबह से दोपहर तक चले इस शिविर में 200 से अधिक लोगों ने इंदौर के वरिष्ठ डॉक्टरो से अपनी जांच कराई समाजसेवी सुनील जैन व चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि पंजीयन कार्य पूर्व से ही जारी था।उल्लेखनीय है कि हड्डी और जोड़ रोग किडनी रोग मस्तिष्क रोग छाती रोग के मरीजों के लिए इंदौर के शैल्बी हॉस्पिटल के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए खंडवा पहुंचे थे।सुप्रसिद्ध हड्डी रोग,जोड़ प्रत्यारोपण और स्पोर्ट्स इंज्यूरी सर्जन डॉक्टर विकास जैन,किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिता चौकसे,मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित माहेश्वरी और छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल मालविया सहित विभिन्न चिकित्सकों की टीम ने शिविर में निशुल्क सेवाएं प्रदान की। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बंसल और सचिव संतोष गुप्ता के अनुसार सुबह 9 बजे से प्रारंभ शिविर दोपहर तक जारी रहा। 200 से अधिक मरीजों की जांच और परामर्श निशुल्क किया गया,वहीं इंदौर जाने में असमर्थ मरीजों को खंडवा में ही यह सुविधा मिलने से उन्होंने अवसर का लाभ उठाया और निशुल्क चिकित्सा परामर्श लिया।
श्री अग्रसेन भवन समिति समिति , वैश्यमहासम्मेलन खंडवा इकाई,अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा स्थानीय समिति खंडवा,पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,केडीएम फाउंडेशन,माहेश्वरी सेवा सहायता संस्थान और शैल्बी हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में यह निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया था, आयोजित शिविर में स्वागत उद्बोधन सुनील बंसल ओम प्रकाश अग्रवाल अश्विन बाहेती द्वारा प्रस्तुत किया किया गया, कार्यक्रम का संचालन गोविंद शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार परियोजना संयोजक लोकेश झंवर द्वारा माना गया, शिविर में सुनील बंसल,ओमप्रकाश अग्रवाल, सुभाष मेहता,अश्विन बाहेती, लोकेश झंवर, रितेश गुप्ता,अतुल अत्रिवाल,सुनील जैन, मनीष अग्रवाल,गोविंद शर्मा,अखिलेश दाढ़,अनिल मित्तल,राजेन्द्र अग्रवाल,राजेन्द्र गर्ग,संजय अग्रवाल,संतोष गुप्ता,राम वर्मा आदि ने सुबह से ही अपनी अपनी सेवाएं दी।
संवाददाता असफाक सिद्दीकी