थाने और बस स्टैंड के आसपास महिलाएं अकेली घूम रही है महिला बाल विकास अधिकारी ध्यान दें
खंडवा शनिवार सुबह से सिटी कोतवाली थाना प्रांगण में धनु बाई नाम की महिला जो अपने आप को सावधा फेेजपुर की बता रही है तेज गर्मी के कारण संभवत मानसिक संतुलन ठीक ना होने के कारण बराबर जवाब नहीं दे पा रही है बात करने पर बताती है कि नहाल्दा में मेरे भाई का लड़का वीर सिंह रहता है मुझे लेने आएगा तो जाऊंगी समाज सेवी सुनील जैन ने बताया कि मेरे द्वारा भोजन की व्यवस्था कर दी गई है और मैंने और महिला आरक्षक जोसेफ ने प्रयास किया कि उस महिला को सुरक्षित वन स्टाफ में रख दिया जाए ताकि काउंसिल होने के बाद उसे उसके घर पहुंचा दिया जाए लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुई समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बताया कि थाना परिसर और बस स्टैंड के आसपास लगभग चार 4 से 5 महिलाएं महिलाएं भटकती रहती है महिला बाल विकास अधिकारी व विभाग की टीम ध्यान दें और महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर एवं महिला बाल विकास अधिकारी से मुलाकात कर महिलाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके धनु बाई महिला के बारे में नहाल्दा के कुछ लोगों को जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई धनु बाई थाने के साथ ही बस स्टैंड के आसपास घूम रही है मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि वह महिला सुरक्षित रूप से वन स्टाफ पहुंच जाती है तो आसानी से अपने घर पहुंच जाएगी।
संवाददाता असफाक सिद्दीकी