आयोजित कार्यक्रम में एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के बहुत से पदाधिकारिओं एवं व्यापारी सदस्यों ने भाग लिया
आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित हुए व्यापार मंडल पदाधिकारिओं एवं व्यापारी सदस्यों द्वारा सर्व प्रथम व्यापारियों के मान सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा हेतु शहीद हुए व्यापारी शहीदों को याद किया गया , उनकी शहादत को सादर नमन करते हुए समस्त उपस्थित व्यापार मंडल पदाधिकारिओं एवं व्यापारी सदस्यों द्वारा उनके द्वारा सुझाए गए एकता एवं संघर्ष के मार्ग पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया गया !
पूर्ण संगठित रहकर अपने अधिकारों की रक्षार्थ संघर्ष करना व्यापारियों के मान सम्मान एवं अधिकारों की सुरक्षा का यही एक मार्ग है !
शहीद व्यापारी दिवस के अवसर पर एटा जनपद के व्यापारियों के लिए प्रेरणा के श्रोत रहे मारहरा नगर के शहीद हुए व्यापारी शहीद स्वर्गीय मुन्ने मियां जी की शहादत को विशेष रूप से नमन किया गया !
शहीद व्यापारी दिवस के मौके पर शहीद हुए व्यापारियों की आत्मिक शांति हेतु समस्त व्यापारी भाइयों द्वारा दो मिनट का सामूहिक मौन रखा गया तदुपरान्त मोमबत्ती जलाकर सामूहिक रूप से उन शहीद व्यापारियों को अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई !
अन्त में अमर शहीद व्यापारियों की जय जय कार एवं व्यापारी एकता जिंदाबाद तथा व्यापार मंडल जिंदाबाद आदि के सामूहिक नारे लगाए गए !
आज के कार्यक्रम में उपस्थित व्यापार मंडल पदाधिकारिओं एवं व्यापारी सदस्यों में मुख्यरूप से श्री अशोक सर्राफ , कल्लू मियां , राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले ,राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वैलर्स , सुजीतदेव वार्ष्णेय ,अतुल राठी , डेविड जैन , कैलाश जैन , अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता , संजीव जैन , गणेश वार्ष्णेय, प्रसून वार्ष्णेय , संजीव वार्ष्णेय , प्रवेश मिश्रा , उमेश प्रताप सिंह , एस कुमार ,विनायक गुप्ता , साबिर मियां , मुकेश वार्ष्णेय , जावेद आलम, गौरांग जैन ,नेवी जैन , राजीव जैन ,आनंद सर्राफ , दीपक वार्ष्णेय , अनवर पान वाले ,गोपाल वार्ष्णेय , सतीश वार्ष्णेय , टिंकू वार्ष्णेय , विमल हेपोलिन, , चंद्रपाल वार्ष्णेय , सहित बहुत से व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य उपस्थित थे !
जय व्यापारी एकता ! जय व्यापार मंडल !!
संवाददाता वैभव वार्ष्णेय