रघुवर महाविद्यालय खेरागढ़ आगरा में लग रहे सात दिवसीय बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के लिए एटा जनपद से सुबह तड़के ही बजरंग दल कार्यकर्त्ता रवाना हुए शिवांग गुप्ता जिलामंत्री विश्व हिन्दू परिषद् ने बताया प्रतिवर्ष कार्यकर्ताओं की संपूर्ण क्षमताओं के विकास के लिए मई, जून माह के दौरान बजरंग दल के प्रशिक्षण वर्ग प्रांतीय स्तर पर देश भर में लगाए जाते है । जिला मंत्री ने बताया इस वर्ष के प्रशिक्षण के लिए एटा जनपद से 15 बजरंग दल कार्यकर्त्ता जिला संयोजक आकाश गुप्ता के नेतृत्व में आगरा पहुंचे है। राजेश चौहान जिला धर्म प्रसार प्रमुख, सौरभ सोलंकी नगर अध्यक्ष, प्रकाश भाटी नगर उपाध्याक्ष ने शिक्षार्थी बनकर जा रहे सिद्धार्थ भदौरिया, अंकित बघेल, अनुराग वशिष्ठ, अस्मित चौहान, आरुष पचौरी, सदानंद गिहार, आकाश चौहान, रोहित सिंह, कन्हैया लाल, दिव्यम चौहान, नवीन गुप्ता, आयुष, सत्यम राठौड़, नितिन कुमार का तिलक लगाकर व पटका पहनाकर एटा रेलवे स्टेशन से रवाना किया।
संवाददाता वैभव वार्ष्णेय