चिरकाल तक जिनागम पंथ की प्रभावना करते रहे का दिया शुभमंगल आशीर्वाद
अलवर (राजस्थान) में स्थित जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा में विराजमान परम पूज्य जिनागम पंथ प्रवर्तक भावलिंगी संत आचार्य विमर्श सागर जी महामुनिराज के दर्शन करने पहुंचे “अखिल भारतीय वर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जम्बु प्रसाद जैन (गाजियाबाद)
भावलिंगी संत ने मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा धर्म प्रभावना एवं तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा करते हुए आप जिन शासन एवं जिनागम पंथ को गोरवान्वित करते रहे।
तीर्थ क्षेत्र तिजारा की प्रबंधक कार्यकारिणी कमेटी ने जम्मू प्रसाद जैन का तिजारा क्षेत्र का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
संवाददाता वैभव वार्ष्णेय