जनपद हापुड वन विभाग एवं बाबूगढ़ पुलिस ने कछुआ तस्कर के घर से एक मृत कछुआ सहित दो कछुए बरामद किये । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में वन विभाग की टीम ने बाबूगढ़ पुलिस के साथ मुखबीर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए मृत कछुए सहित दो कछुए बरामद किए कछुए बरामद करने का दावा किया गया है। बता दे की 52 धार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव होशियारपुर गढी में मुखबिर की सूचना पर वनरक्षक सरिता भट्ट ने अपनी वन विभाग टीम के सदस्य शेखर शर्मा यूपी क्षेत्र वन अधिकारी गौरव कुमार गर्ग वन दरोगा अतुल जोशी वन दरोगा राम सिंह वनरक्षक के नियुक्त किया है एवं भागवत पुलिस की संयुक्त टीम के साथ गांव होशियारपुर गढ़ी मैं धीर सिंह कल्पित बिंदु के मकान पर छापा मारा कार्रवाई करते हुए एक जीवित कछुआ एवं एक मृत कछुआ बरामद किया गया वही कछुआ के तस्कर धीर सिंह काली बिंदु पुलिस टीम को चकमा देकर पूछताछ के दौरान मौके से भाग गया कछुआ तस्कर को लेकर क्या कहें वनरक्षक सरिता भट्ट इस कछुआ तस्करी प्रकरण को लेकर वनरक्षक सरिता भट्ट का मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर बाबूगढ़ पुलिस पुलिस के साथ गांव होशियारपुर गढ़ी में धीर सिंह कुशल बिंदु के घर छापा मार कार्रवाई के दौरान जांच के दौरान एक बाल्ट में मृत कछुआ एवं एक जीवित कछुआ मिला है जिसमें कछुआ तस्करी करने वाले धीर सिंह कल्याण बिंदु के खिलाफ बाबूगढ़ जिले में मुकदमा दर्ज किया गया है इस मामले को लेकर बाबूगढ़ थाना प्रभारी पिटनेश कुमार का कहना है कि वनरक्षी सरिता भट्ट की नियित के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। और प्रभावों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संवाददाता महेंद्र सिंह