इस भीषण गर्मी में धार के पास हातोद गाँव में जाकर टीम ने किया राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के 7 वृक्षों को ट्रांस्प्लांट, धार ही के विपिन राठौड़ से चर्चा में पता चला कि मन्दिर के पास कुछ पेड़ो को शिफ़्ट करना और उनकी जल सेवा की जवाबदारी में और गाव वाले करेंगे बस फिर क्या था इस भीषण गर्मी ने टीम ने अनुभव से 6 घण्टे की सेवा देकर गाँव वाली कि सहायता से मशीन की मदद से पेड़ ट्रांस्पलंट किये समाचार पत्र में देकर संस्था का यही उद्देश ही की अब हम सबको पर्यावरण के लिए जागरूक होना पड़ेगा
हम कुछ लोग मिलकर सालभर में ज़्यादा से ज़्यादा 200-400 पोधें लगाकर सहज सकते है मगर अगर शहर के और आसपास के 4000 लोग निश्चय कर ले तो शहर की सूरत बदलने में टाइम नहीं लगेगा।
संवाददाता सुरेश सिंह चौहान