बछरावां रायबरेली थाना क्षेत्र अंतर्गत समोधा गांव में गांव के पास ही स्थित एक सूखे तालाब में ग्रामीणों ने मानव सिर का कंकाल देखा । जिसकी जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पुलिस ने बरामदगी स्थल के आसपास जेसीबी की मदद से खुदाई कर कंकाल के अन्य हिस्सों की तलाश की है। पर अन्य हिस्से बरामद नहीं हो सके हैं।पुलिस की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सिर के कंकाल को कब्जे में ले लिया है। खाले गांव के ही रहने वाले तिलक शर्मा ने आशंका जताते हुए, बताया कि यह उनके मामा, माता प्रसाद शर्मा के सिर का कंकाल हो सकता है । वह 25 अक्टूबर 2022 से लापता है। उनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट भी बछरावां थाने में दर्ज कराई गई थी। पर उनका कहीं अता पता चल ना सका। उनका मानसिक संतुलन भी सही नहीं था ।मूलतः वह कुंडौली गांव के रहने वाले थे। पर लगभग 15 वर्ष पूर्व से वह मेरे ही घर पर रह रहे थे । थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना स्थल के आसपास कंकाल के अन्य हिस्सों की तलाश की गई है। पर अन्य हिस्से बरामद नहीं हुए हैं। फॉरेंसिक टीम सिर के कंकाल को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करेगी ।
सवांददाता बृजेश सिंह