कानपुर अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी वैश्य महासंगठन एवं अन्य वैश्य समाज से संबंधित संगठनों ने संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता एवं सिद्धार्थ काशीवार के नेत्रत्व में प्रेस वार्ता हुई जिसमें रनिया कांड में रविकान्त गुप्ता परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया। शैलेंद्र गुप्ता ने शासन प्रशासन एवं विशेष रूप से पुलिस विभाग से अपील की है कि निष्पक्ष जाँच करके वास्तविक अभियुक्तों को सजा दिलाई जाए और निर्दोष रविकान्त गुप्ता परिवार को तत्काल राहत प्रदान की जाये एवं न्यायोचित मुआवज़ा दिया जाये। रविकान्त गुप्ता परिवार निर्दोष था और बेवजह इस मामले में दो गुटों की रंजिश में पक्ष बन गया। उस परिवार का इस मामले में कोई भी लेनदेना नहीं था और उन्होंने अपने घर की महिलाओं का सम्मान बचाने के लिए लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया। इस कांड में इस निर्दोष परिवार का घर व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं वाहन जला दिये गये। और सबसे लोमहर्षक एवं हृदयविदारक पक्ष ये रहा की एक फ़िल्मी तरीक़े से निर्दोष परिवार अभियुक्त बना दिया गया जिसका केवल इतना दोष था कि उसने तोड़फोड़ करने से रोका और जब बलवाई दुकान और मकान जला कर महिलाओं पर टूटे तो उस व्यक्ति ने अपने सम्मान के लिए हथियार उठाया। और इस पूरे कांड में उस परिवार का पूर्ण अस्तित्व ही ध्वस्त कर दिया गया। संयुक्त मंच संकल्पित है की इस परिवार को न्याय दिलाया जाये,दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही हो उनके इलाज का व्यय सरकार कराये एवं उनके नुक़सान के लिए उचित मुआवज़ा दिया जाये। इस प्रेसवर्ता में शैलेंद्र गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष,सिद्धार्थ काशीवार राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य महासंगठन,रमेश केसरवानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,महेश गुप्ता वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष,नीरज वैश्य,संजीव गुप्ता,अतुल गुप्ता आदि वैश्य उपस्थित रहे।