राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है जिस प्रकार खुलेआम दिनदहाड़े हर्ष को पीट-पीटकर मार डाला गया इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था अब इस सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है।
राष्ट्रीय जनता दल ने बीएन कॉलेज (पटना विश्वविद्यालय) के छात्र हर्ष राज की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है। राजद का कहना है कि सरकार हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करवाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दे। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि कि मृतक हर्ष वैशाली जिला के मझौली निवासी वरिष्ठ पत्रकार अजित कुमार का पुत्र था जो लॉ कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था। इसी बीच घात लगाकर बैठे हुए कुछ गुंडों ने पीट-पीटकर दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी।
कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है
राजद प्रवक्ता ने कहा है जिस प्रकार खुलेआम दिनदहाड़े हर्ष को पीट-पीटकर मार डाला गया इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था अब इस सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। अपराधियों स्वच्छंद हो गए हैं उनके मन में पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। जो भाजपा महागठबंधन सरकार के समय बार-बार कानून व्यवस्था का सवाल उठाती थी आज वह चुप है। मुख्यमंत्री जी जो बराबर कानून व्यवस्था की दुहाई देते है वे अपने शासनकाल में एनसीआरबी और अपने मातहत के गृह विभाग का अपराधिक आंकड़ों को पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार के समय के आंकड़े से तुलना करके देख लें कि एनडीए के शासनकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो गई है कि राजधानी में दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है और पुलिस का काम केवल खानापूर्ति करना रह गया है।
चिराग और शांभवी के करीबी थे हर्ष राज
बता दें कि छात्र हर्ष राज लोकनायक युवा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। छात्र राजनीति में काफी सक्रिय थे। वह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और समस्तीपुर सीट से प्रत्याशी शांभवी चौधरी के भी काफी करीबी थे। छठे चरण के चुनाव प्रचार में कई बार हर्ष चिराग पासवान और शांभवी के साथ समर्थक के रूप में दिखे थे। सोमवार दोपहर वह पटना लॉ कॉलेज से परीक्षा देकर निकल ही रहे थे कि कुछ लड़कों ने हमला बोल दिया। हर्ष ने विरोध किया तो उसे पीटने लगे उसे तब तक पीटते रहे जब तक हर्ष बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद मारपीट करने वाले छात्र वहां से फरार हो गए। इधर, कुछ लोगों ने हर्ष को पीएमसीच में भर्ती करवाया। लेकिन, इलाज के दौरान हर्ष की मौत हो गई।