पपला गवाहों की हत्याएं करते-करते गैंगस्टर बन गया। गुरु की हत्या का बदला लेने के लिए साल 2014 में पपला गुर्जर पर पहला हत्या का आरोप लगा था। हरियाणा-राजस्थान के गैंगस्टर की कभी पहलवान के रूप में पहचान थी।
श्रीराम हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाने वाले विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की कभी पहलवान के रूप में पहचान थी। अपने गुरु की हत्या का बदला लेने के लिए उसपर एक हत्या का आरोप लगा। इसके बाद उसपर गवाहों की हत्याओं के आरोप लगते गए और ऐसे करते-करते हरियाणा-राजस्थान का नामी गैंगस्टर बन गया।
नारनौल की जिला अदालत ने विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को बिहारीपुर निवासी श्रीराम की हत्या के मामले में सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। पपला गुर्जर की फरवरी 2014 से पहले खरोली गांव में एक पहलवान के रूप में पहचान थी। वह अपने गुरु शक्ति गुर्जर का सम्मान करता था। पपला गुर्जर के गुरु पहलवान शक्ति सिंह की हत्या के मामले में गांव खरोली के संदीप का मुखबिरी में नाम आया था। पपला गुर्जर ने अपने गुरु की हत्या का बदला लेने के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रखा।
मार्च 2014 में पपला गुर्जर पर आरोप लगा कि संदीप के घर में घुसकर उसकी मां बिमला के दोनों हाथ-पैर तोड़ डाले थे। बिहारीपुर गांव निवासी बिमला का भाई महेश और उसके पिता श्रीराम बिमला को अस्पताल ले जा रहे थे।श्रीराम अपनी बेटी बिमला को एंबुलेंस से नारनौल लेकर जा रहे थे, जबकि महेश बाइक से आ रहा था। आरोप लगा कि पपला गुर्जर ने अपने साथियों के साथ महेश को रास्ते में घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया।
श्रीराम अपनी बेटी बिमला को एंबुलेंस से नारनौल लेकर जा रहे थे, जबकि महेश बाइक से आ रहा था। आरोप लगा कि पपला गुर्जर ने अपने साथियों के साथ महेश को रास्ते में घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया।
जमानत पर छूटते ही संदीप का किया था कत्ल
गुरु शक्ति पहलवान की हत्या में गिरफ्तार खरोली निवासी संदीप को जमानत मिल गई थी। आरोप है कि जैसे ही संदीप पेशी पर नारनौल कोर्ट पहुंचा तो पपला गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप की हत्या कर दी। संदीप हत्याकांड में उसके नाना श्रीराम को मुख्य गवाह बनाया गया था। संदीप के नाना की जान को खतरा देखते हुए पुलिस ने उन्हें सुरक्षा भी दी थी। इस बीच पपला ने 21 अगस्त 2015 को घर में घुसकर संदीप की मां बिमला की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सुरक्षा के बीच श्रीराम का किया था कत्ल
15 नवंबर 2015 को पपला गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिहारीपुर गांव में घर पर धावा बोलकर श्रीराम को गोली मार दी थी। इस घटना के समय श्रीराम के घर पर दो पुलिसवाले भी मौजूद थे। इसके बावजूद श्रीराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।