Meerut News : मेरठ में पुलिस और बमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों के बीच आमने-सामने गोलियां चलीं। वहीं, पुलिस की गोली लगने से बदमाश बाबू बक्सर घायल हो गया। वह इंस्टाग्राम के जरिए दहशत फैलाता था।
मेरठ में गांव जेई निवासी जवास अली के बाग में भावनपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें बाबू बक्सर बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, बाबू बक्सर पर भावनपुर थाना में तीन मुकदमे, मेडिकल थाना में तीन, बहसूमा और लालकुर्ती में एक-एक मुकदमा दर्ज है।
भावनपुर थाना पुलिस रविवार को जेई पुलिया के समीप चेकिंग कर रही थी। इसी बीच किला परीक्षितगढ़ की ओर से बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों ने बाइक दौड़ा दी। इसके बाद बदमाश एक बाग में जाकर छिप गए। पुलिस ने इन्हें घेर लिया।
वहीं, मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। इसकी पहचान बाबू बक्सर उर्फ ऐकांश पाल पुत्र राजपाल के रूप में हुई। बाबू बक्सर के पास से एक 315 बोर का तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए गए। दूसरा साथी फरार हो गया।