बलौदा बाजार (लवन) जनपद पंचायत बलौदा बाजार विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखोर में मरदा क्लस्टर अंतर्गत माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें महामारी स्वच्छता से संबंधित जानकारी जनपद पंचायत से आए हुए अधिकारी श्री अश्वनी थवाईत (S B M) व स्वास्थ्य अधिकारी सरखोर से श्री निखिल सोनवानी द्वारा विस्तृत जानकारी दिया गया साथ-साथ किशोरी बालिका व महिलाओं को सेनेटरी पेड का भी वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम को संचालित मरदा क्लस्टर का (P R P) श्रीमती नागेश्वरी चतुर्वेदी द्वारा किया गया जिनके सहयोग में ग्राम पंचायत सरखोर के सरपंच प्रतिनिधि गीता राम कुर्रे व कैडर में सत्यवती साहू यशोदा साहू कौशल्या लखेश्वरी कीर्तन मंजू बघेल आशा सुशीला एवं समस्त मरदा क्लस्टर के पदाधिकारी सदस्यों का विशेष योगदान रहा तथा ग्राम पंचायत सरखोर के सरपंच प्रतिनिधि को स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व में पहले भी स्वच्छता जागरूकता रैली का कार्यक्रम मरदा क्लस्टर (पी आर पी) श्रीमती नागेश्वरी चतुर्वेदी और उनके टीम द्वारा संचालित किया जाता रहा जो की लोगों में जागरूक दिखाई दे रहे है जो की यह बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा है । इसके लिए मैं सरपंच प्रतिनिधि के नाते से मैं नागेश्वरी चतुर्वेदी और समस्त टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद शुभकामनाएं देता हूं।
संवाददाता मुरारी साहू