राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत कोटपा-2003 को लेकर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन मंगलवार को वीरांगना अवन्तीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मारहरा रोड में प्रधानाचार्या डा० रजनी पटेल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मेडीकल कालेज प्रधानाचार्या डा० रजनी पटेल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गयी कार्याक्रम में मेडीकल कोलेज के लगभग 146 शिक्षक एवं विद्यार्थियों को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जागरूक करते हुए तम्बाकू से बने हुए उत्पाद एवं धूम्रपान करने वाले लोगों से दूरी बनाने पर जोर दिया गया तथा बताया गया कि तम्बाकू एक ऐसा जहर है जो किसी भी परिवार को आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से व्यक्ति को कमजोर बना देता है। विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियागिता में प्रतिभाग किया गया।
कार्यकम में उ०प्र० वॉलेन्टरी हेल्थ ऐसोशिएसन लखनऊ से श्री सुरजीत सिंह, रिजनल कॉर्डिनेटर, ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के मुख्य प्रावधानों को लागू किये जाने हेतु सभी विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से चारों धाराओं विस्तृत जानकारियां प्रदान की गयी। जिसके बाद उन्होंने मडीकल कोलेज के विद्यार्थियों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान की शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी गाइड लाइन के अनुपालन पर विशेष बल दिया गया एवं शिक्षण संस्थान को तम्बाकू मुक्त करने एवं साइन बोर्ड लगाकर अपनी रिपोर्ट कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजने पर चर्चा की गयी।
जिला सलाहकार डा० अमन चौहान के द्वारा जिला तम्बांकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा जिले में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। योगेश कुमार के द्वारा जिला चिकित्सालय में स्थित तम्बांकू उन्मुलन केन्द्र के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। अरविन्द कुमार धाकड के द्वारा विद्यार्थियों को तम्बाकू एवं धूम्रपान उत्पाद का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गयी तथा तम्बाकू से दूरी बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया एवं तम्बाकू को कैसे छोडे ? के वारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
संवाददाता वैभव वार्ष्णेय