Drinking Water Crisis in Faridabad : गांधी कॉलोनी में पांच दिनों से पानी नहीं आने के कारण मंगलवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। लोगों ने ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इससे कुछ ही मिनट में सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
भीषण गर्मी के साथ ही शहर में पेयजल संकट को लेकर हाहाकार है। फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। वहीं, गांधी कॉलोनी वासियों ने रेलवे रोड जाम कर अपना विरोध जताया। इससे सड़क पर जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
सैनिक कॉलोनी शहर के वीआईपी कॉलोनियों में शामिल है। यहां करीब पांच हजार परिवार रहते हैं। कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति यमुना किनारे लगे रेनीवेल नंबर चार से की जाती है। यहां से पानी बौद्ध विहार बूस्टर में पहुंचता है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि बूस्टर की क्षमता करीब 40 लाख लीटर पानी है लेकिन कम क्षमता की मोटर होने के कारण वह पानी नहीं उठाती है। इस कारण 20 लाख लीटर पानी ही बूस्टर तक पहुंच रहा है। स्थानीय निवासी राजू ने बताया कि एक माह से कॉलोनी में पेयजल समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। घरों में पानी नहीं आने से नल सूखे पड़े हैं। नगर निगम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण अधिकारियों को फोन करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती है। जिससे लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। मजबूरीवश टैंकरों से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।
अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा का जाप
कॉलोनी वासियों विरोध स्वरुप एफएमडीए कार्यालय में अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा वह नींद में सोये अधिकारियों को ऐसे ही जगाते रहेंगे। इस अवसर पर सुभाष कौशिक, मृत्युंजय जायसवाल, गौरव अरोड़ा, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
पांच दिन पानी नहीं मिलने से सड़क पर उतरे लोग
गांधी कॉलोनी में पांच दिनों से पानी नहीं आने के कारण मंगलवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। लोगों ने ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इससे कुछ ही मिनट में सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। खेमराज चौधरी ने बताया कि एक तरफ गर्मी ने परेशान कर रखा है। दूसरी तरफ नलों में पानी नहीं आ रहा। इस कारण उन्हें स्टेशन पर लगे नलों से पानी भर कर लाना पड़ता है। वहीं कई लोगों को प्राइवेट टैंकर मंगाकर काम चलाना पड़ रहा है। पानी की समस्या को देखते हुए टैंकर चालकों ने भी दाम बढ़ा दिए हैं। एक माह पहले तक 600 रुपये में आने वाला टैंकर अब 1200 रुपये का मिल रहा है, जिससे काफी परेशान है। वहीं प्रदर्शन की सूचना पाकर एनआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया है कि नगर निगम अधिकारियों से बात कर पानी की समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। इसके बाद लोगों ने जाम खोला।
लोगों से बातचीत
तीन-चार से दिन पानी की ससस्या काफी बढ़ गई है। सप्लाई का पानी नहीं आने से नल सूखे पड़े हैं। नगर निगम अधिकारियों को शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है। -कमला देवी, स्थानीय निवासी
नलों में पानी नहीं आने की वजह से सुबह ड्यूटी जाने से पहले दूर दराज क्षेत्रों से पानी भरकर लाना पड़ता है। इससे काफी समस्या हो रही है।
समस्या का जल्द होगा समाधान
सैनिक कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति का कार्य नगर निगम का है। कुछ दिक्कत आने के कारण सप्लाई प्रभावित हुई है। उसे जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।